सुल्तानपुर
मामला विकास खण्ड अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के ग्राम पंचायत ताजुद्दीन पुर का है जहां पर राहुल मिश्र पुत्र मदन मोहन मिश्र निवासी ग्राम उपरोक्त ने राहुल नगर से हमीद पुर सम्पर्क मार्ग के किनारे बने नाले की साफ सफाई को लेकर एक शिकायत आई जी आर एस संदर्भ संख्या 4001795024379 दर्ज कराई गई थी। जिसमें वगैर जांच किए फर्जी तरीके रिपोर्ट लगा कर उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया। और शासन की निगाह और कागज पर नाले की सफाई दिखा कर पैसे का भुगतान करना लिया गया और सफाई कर्मचारी को बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है।अगर शासन सही से जांच करायें तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In