अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
आज दिनांक 31/10/2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जिसको हम लोह पुरुष के नाम से जानते हैं पूरे भारत में उनकी जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है लोग अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल कृतज्ञ राष्ट्र के साथ-सा द पूरे देश को एकता के बंधन में बांधने का कार्य किया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अखंड नगर थाने के SHO संत कुमार सिंह द्वारा दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें उत्कर्ष मेमोरियल शिक्षण संस्थान नन्हकउ पुरम बेहरा भारी अखंड नगर सुल्तानपुर एक ही स्कूल के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें तीन बच्चों का सिलेक्शन हुआ जिनको SHO अखंड नगर संत कुमार सिंह द्वारा तीनों बच्चों को गोल्ड मेडल का पुरस्कार दिए तीनों बच्चों का नाम।
1-कुलदीप कुमार- पिता- सूरज। ऐ हाईस्कूल का छात्र है।
2-सुमित सिंह -पिता -चन्द्र प्रताप सिंह -11का छात्र है।
3-सौरभ सिंह -पिता-राम सिंगार सिंह क्लास 11का छात्र है।
दौड़ प्रतियोगिता SHO अखण्ड नगर द्वारा दो एम्बूलैंस के साथ साथ डाक्टर भी मौजूद रहे पूरा पुलिस प्रशासन थाना इंचार्ज हैदर खान ताजुद्दीन पुर चौकी प्रभारी निकेत यादव सिपाही लक्ष्मीना यादव भी मौजूद रहे ताकि बच्चों को कोई परेशानी न हो इस लिए प्रतियोगिता 9 बजे से 9.30 तक लगभग समाप्त हो गई।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर
 
             
		











