अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
दिवानी परिसर मे कचरे का ढेर लगा हुआ है किन्तु नगर पालिका बे खबर है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य भारत का अभियान चलाया जा रहा है वही पर दीवानी न्यायालय में कचरे का ढेर लगा हुआ है जिससे न्यायालय में आने वाले वकीलों मुवक्किल व परिजनों को गन्दगी का सामना करना पड़ता है इस गन्दगी को दूर करने के लिए नगर पालिका के द्वारा सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की जरूरत है ताकि न्यायालय परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नियमित साफ सफाई किया जा सके न्यायालय परिसर में जगह जगह डस्टवीन रखवाने की जरूरत है ताकि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पूरा किया जा सके।
नरेश कुमार के मास न्यूज अखण्ड नगर
In