विद्यालय जाते समय अज्ञात फोर व्हीलर ने मारी ने मारी टक्कर दोनों छात्रों का पैर टूटा

0
1

 

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर

 

 

मामला साड़ी जगदीशपुर पोस्ट सरावां थाना अखंड नगर के अंतर्गत जिनकी पहचान राज चौहान पिता राम उदय चौहान उम्र लगभग 15 वर्ष है दूसरे का नाम दीपांशु चौहान पिता संतोष चौहान उम्र लगभग 18 साल है हादसा अखंड नगर से शाहगंज जाने वाली रास्ता अयोध्या नगर के आसपास हुआ जिसके कारण दोनों छात्रों का पैर टूट गया है मौके पर 108 पर एंबुलेंस को बुलाया गया आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर लेकर गये जहां पर विष्णु डॉक्टर पट्टी मरहम करने के बाद उसको जिला अस्पताल अंबेडकर नगर रेफर कर दिए मौके पर पहुंची पुलिस अखंड नगर थाना गाड़ी को कब्जे में ले लिया दोनों बच्चे दो पहिया वाहन पेशावर थे।

 

नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 + 13 =