चैनपुर बाज़ार में अज्ञात चोरों ने अलग अलग दुकान से शटर एवं गुमिटी का ताला तोड़कर उड़ाये 50वो हज़ार के सामान

0
0

ब्रेकिंग न्यूज़ चैनपुर अम्बेडकरनगर-अज्ञात चोरों ने रात में ताला तोड़कर किया चोरी। जिसमे 1 ज्वेलरी शॉप जिसमे 45 हजार का सामान उठा ले गए, पान गुटखा की दुकान की भी चोरी कर लिए। वेद प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान जैतपुर थाना के अंतर्गत चैनपुर बाजार में है जिसमें रात में अज्ञात चोरों ने अलग अलग दुकानों से शटर एवं गुमिटी का ताला तोड़कर लगभग 50वो हज़ार का सामान उठा ले गए । यही नही इसके साथ साथ पान गुटखा की दुकान का भी ताला तोड़कर उसमे रखा सामान उठा ले गए। आपको बता दे लगभग 20 दिन पहले चैनपुर बाजार से मोबाइल छीनी गयी थी इसके बाद 16 तारीख को सकरा दक्षिण में 1 और मोबाइल छीन ली गयी थी। और आज कई दुकानो की चोरी हो गयी है। आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है । चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें किसी का डर नही है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी जैतपुर को सूचना दे दी गयी है। लेकिन यस यच ओ महोदय नही आये । इसके बाद 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गयी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें