कहते हैं कानून सख्त है फिर भी जाम को हटा पाने में असमर्थ दिखी जलालपुर पुलिस

0
0

जलालपुर(अम्बेडकर नगर) :- जूदा सरकार के लोग कहते हैं रामराज आ गया है लेकिन उसपर कानून व्यवस्था पानी फेरता नज़र आ रहा है। कानून तो बना है लेकिन उसपर कड़ाई से पालन नही हो पा रहा है जुर्माना तो बड़ा बड़ा लगा है लेकिन पेट्रोल बगैर हेलमेट के ही मिल जा रहा है। कोई पेट्रोल पंप वाला इसका पालन नही कर रहा है। कहाँ गयी पुलिस जो केवल जनता की गाढ़ी कमाई ही लूटना चाहती है। रोड पर राहगीर बेबस नज़र आ रहे हैं। घंटो जाम में फसने की वजह से अपने गंतव्य स्थान तक समय से नही पहुंच पा रहे हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें