जलालपुर/ अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के थाना जैतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जैतपुर पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त रात ढाई बजे पुलिस टीम गस्त करते हुए रामगढ़ की तरफ जा रही थी। ग्राम सभा भुजगी के पास पुलिस को सूचना मिली कि एक डी सी यम बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी फुलवरिया की तरफ से अवैध गांजा लेकर आ रही है। डी सी यम के आगे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से रेकी करते हुए चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम रामगढ़ बार्डर पर इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल सवार आते हुए नज़र आया। जिसको रोककर पूछताछ की जा रही थी कि उसी समय डी सी यम ट्रक आ गयी । उसको रुकवाया गया। जिसमें दो लोग सवार थे। दोनो लोगो को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। विजय कुमार मिश्रा पुत्र राम बहाल मिश्रा निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना जैतपुर, उमाकांत दूबे उर्फ बजरंगी पुत्र दसरथ दूबे निवासी सरैया थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकर नगर व बाबूराम मौर्य पुत्र राम नयन मौर्य निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आज़मगढ़ के पास से 100 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 12 लाख बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक अभियुक्त निखिल उर्फ हैपी यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम मंसूरपुर करीमपुर थाना मालीपुर जो कि फरार है।
