जैतपुर थाना क्षेत्र के एक लड़की ने एक नाबालिग लड़की को किया गायब

0
312

जलालपुर-अम्बेडकर नगर- जैतपुर थाना क्षेत्र के राम अजोर ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री को आकांक्षा पुत्री कालिका प्रसाद ने 15 जनवरी 2022 को बहला फुसलाकर गोविन्द साहब का मेला देखने का झांसा देकर सुबह साथ मे लेकर गयी। देर शाम मेरी पुत्री वापस नही आई। देर शाम तक न आने पर उसके घर पूछ ताछ करने गये तो विपक्षी आकांक्षा सही तरीके से जवाब नहीं दे रही है। पूछा गया कि जब तुम साथ लेकर गयी तो मेरी पुत्री कहाँ है तो बताने में आना कानी कर रही है। जबकि विपक्षी के बताये स्थान पर तथा सगे संबंधियों से जानकारी की गई परन्तु कही कोई सुराग नही मिला। अब पीड़ित पिता ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

In