अंबेडकर नगर:
15 जुलाई 2022 को भारतीय किसान यूनियन (अ )मासिक बैठक पूर्व की भांति संपन्न हुई जिस में उपस्थित सदस्यों की सर्व संपत्ति से निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण हेतु शासन से सहयोग की अपेक्षा की गई धान की रोपाई विकट समस्या को देखते हुए नहर से कब तक पानी पहुंचाया जाए ,राजकीय नलकूपों को बदहाल स्थिति की समस्या को समाधान तत्काल कराए जाएं ,नकली खाद नकली दवाएं मूल अधिक लेकर गरीब किसानों को अधिकारी कर्मचारी द्वारा ठगा जा रहा है तत्काल टीम गठित कर जांच कराया जाए, तहसील अकबरपुर के ग्रामसभा कटारिया याकूबपुर जोहिलिया में ग्राम समाज की जमीन पर अपरिचित व्यक्तियों का राशन कार्ड निवासी बिना जांच किए बना देने के संबंध में विद्यिवत 3 सदस्य कमेटी गठित कर जांच कराया जाए, तहसील अकबरपुर के ग्राम सभा बुढ़नपुर के गाटा संख्या 703 गा/0.2210 हे व 777 /02010 संयुक्त क्षेत्रफल एकल संक्रमणीय भूमि पर अली अहमद पुत्र स्वर्गीय नफीस हुसैन निवासी ग्राम बुढ़नपुर उक्त का है जिसके पूरे क्षेत्र पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसमें 3 सदस्य टीम गठित कर पीड़ित की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए ,ग्राम सभा रोहन पारा थाना अहिरौली तहसील भीटी के अंतर्गत रामफेर विश्वकर्मा के पैतृक आवास के सहन पर दबंगों द्वारा लगे टीन को हटाया जाय पूर्व स्थिति में यथास्थिति बरकरार रखा जाए जनपद अंबेडकर नगर में शासन द्वारा निर्देशित खुली बैठक को गांव गांव में संपन्न कराने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए अंबेडकरनगर के ब्रह्मदिन पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन निवासी चामुर्खा अहिरौली तहसील अकबरपुर आबादी भूमि को खतौनी पर माता शोभावती व भाई दशरथ तथा सोनू एकजुट होकर मारते व पीटते हैं तीन सदस्यीय टीम गठित कर गरीब परिवार को न्याय दिलाया जाए तहसील अकबरपुर अंबेडकरनगर में गाटा संख्या 1491 रकबा 5311 स्थित बैनामा सुदा जमीन का खारिज दाखिल होने के उपरांत भी आज तक क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश नहीं किया जा रहा है तहसील अकबरपुर से अन्यतीन सदस्यीय लेखपाल कमेटी द्वारा पैमाइश कराया जाए श्रीमान जी से अनुरोध है जल्द से जल्द मांगों को पूरा किया जाए इसी बीच जिला अध्यक्ष चला कूपाल उर्फ नन्हे लाल संगठन मंत्री राजनाथ पांडे समय राजभर राम तीरथ यादव संतोष तिवारी युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष ब्राह्मण दिन माया राम प्रताप राधेश्याम वर्मा चिंता देवी रीता देवी संगीता कृष्णा जामवंती सावित्री आदि लोग उपस्थित रहे।
अमरजीत की रिपोर्ट