पूरा बदलही/अम्बेडकरनगर
थाना जैतपुर क्षेत्र के पूराबदलही निवासिनी मनीषा पुत्री ठाकुरदीन निषाद ने दिए तहरीर में बताया कि विपक्षी शिवनाथ निषाद पुत्र गयादीन, अंजू पत्नी शिवनाथ निषाद, पप्पू निषाद पुत्र शिवनाथ, शशिकला पत्नी पप्पू निवासी पूराबदलही जो एक दबंग और मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं। 31 अगस्त को समय करीब सुबह 8:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दरवाजे पर चढ़कर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे गाली देने से मना करने पर विपक्षीगण लाठी डंडा से मारने पीटने लगे जान बचाकर घर में भागी तो विपक्षीगण घर में घुसकर मारने पीटने लगे। शोर सुनकर परिवार के लोग बीच बचाव के लिए आए तो इनको भी लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। मारने पीटने से सुनीता के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हल्ला गुहार पर गांव के लोगों को आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते चले गए इस मामले ने पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया तथा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया।