सफ़ाई कर्मी की नज़र बंद नेवादा बाजार में नालियों में भरा पानी बाज़ारवासी परेशान

0
47

नेवादा बाजार जिला अम्बेडकर नगर नालियों में पानी भरे रहने से नेवादा बाजार वाले गंदगी को लेकर है परेशान नहीं ध्यान दे रहे हैं प्रधान और ना ही ध्यान दे रहे हैं सफाई कर्मी। नेवादा बाजार चौराहे के बगल नाली पूरी तरह से पानी से भरी हुई है और वहां गंदगी को लेकर वहां के बाजार वासी क्षेत्रों वासी हैं परेशान और वहां मलेरिया जैसी घातक बीमारी होने का है डर और बाजार वाले गंदगी को देखते हुए भी वहां रहने पर हैं मजबूर उस पर ना तो प्रधान जी ध्यान दे रहे हैं और ना ही सफाई कर्मी और लोगों का कहना है की यहा बड़ी लापरवाही है यहां गंदगी बहुत दिनों से है और यहां के नालियों के ऊपर घास इतनी बड़ी हो गई है की नाली दिखाई नहीं दे रही है । बीर बहादुर यादव

In