भियांव/अम्बेडकर नगर
जिले के भियांव ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप यादव के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में धरना जारी है। कई दर्जन प्रधानों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान कई महीनों से लंबित है। पहले कराए गए कार्यों का भुगतान लंबित कर कुछ गिने चुने प्रधानों का भुगतान कर दिया गया है जो गिने चुने प्रधानों का भुगतान हुआ है उनके द्वारा विकास कार्य बाद में कराया गया है और उनका भुगतान कर दिया गया तथा पहले कराए गए विकास कार्यों का भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य माखन लाल निषाद भी धरने पर बैठ गए हैं। खण्ड विकास अधिकारी भियांव से प्रधान संघ अध्यक्ष समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। दोपहर के दो बज चुके हैं फिर हाल अभी भी धरना जारी है। आगे क्या निष्कर्ष निकालता है। ये आने वाला समय बतायेगा।
In