अकूत संपत्तियों के मालिक सपा उम्मीदवार, बसपा प्रत्याशी ने अंग्रेजी में किया नामांकन

0
88

अंबेडकरनगर : विधानसभा क्षेत्र टांडा और आलापुर से सपा के दोनों उम्मीदवार करोड़पति हैं। दोनों की पत्नियों के पास भी अकूत संपत्ति है। सोने-चांदी और लग्जरी वाहनों से लैस राममूर्ति वर्मा पहले मंत्री भी रह चुके हैं। त्रिभुवन दत्त भी इनसे कमतर नहीं हैं। सांसद रह चुके नेताजी और उनके परिवार में खूब संपत्ति है। इससे इतर बसपा उम्मीदवार केसरा देवी के पास कुछ कम संपत्ति है। पति के मुकाबले उनके पास अधिक धन है।आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार त्रिभुवन दत्त ने चुनाव आयोग के समक्ष अपना पूरा हिसाब-किताब दिया है। इंटर पास त्रिभुवन ने गत वित्तीय वर्ष में करीब साढ़े सात लाख रुपये आमदनी बताई है। इनके बैंक खातों में करीब दो लाख रुपये समेत अंजू बिजनेस एसोसिएट में पांच लाख, 20 हजार का जेवर, करीब 60 लाख रुपये की दो कारें हैं। इनके खिलाफ आलापुर थाने में धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। एक डबल बैरल बंदूक, राइफल और रिवाल्वर भी इनके पास है। यह सब मिलाकर करीब एक करोड़ 11 लाख की संपत्ति है। वह करीब 35 लाख के कर्जदार भी हैं। करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की भूमि भी है।लखनऊ में भवन समेत कुल दो करोड़ आठ लाख की संपत्ति इनके पास है। विभिन्न बैंकों में 79 लाख रुपये के कर्जदार भी हैं। इन्होंने खुद से करीब दो करोड़ की संपत्ति बनाई है, जबकि विरासत में 37 लाख की संपत्ति मिली है। इनकी पत्नी बदामा देवी के खाते में सवा दो लाख रुपये, साढ़े तीन लाख रुपये का एक ट्रैक्टर, 60 हजार रुपये के जेवर, डबल बैरल बंदूक आदि समेत 12 लाख रुपये हैं। करीब 36 लाख रुपये की भूमि भी है। कुल 65 लाख 40 हजार रुपये की संपत्ति है। 26 लाख रुपये की कर्जदार भी हैं। बदामा देवी ने एक करोड़ 13 लाख की संपत्ति खुद बनाई है।
टांडा विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार राममूर्ति वर्मा स्नातक हैं। गत वित्तीय वर्ष में इन्हें करीब 12 लाख रुपये एवं इनकी पत्नी सुदामा देवी को सात लाख रुपये की आमदनी हुई। राममूर्ति पर आलापुर में धरना-प्रदर्शन का केस दर्ज है। बेवाना और अकबरपुर थाने में चुनाव संबंधी भी मुकदमा है। इनके पास दो लाख रुपये और पत्नी के पास पौने दो लाख रुपये कैश है। दोनों के चार-पांच लाख रुपये हैं। राममूर्ति की करीब 15 लाख रुपये और पत्नी की करीब डेढ़ लाख की बीमा पालिसी है। 50 लाख रुपये की तीन कारें भी हैं। दोनों के पास करीब 25 लाख रुपये के जेवर हैं। एक राइफल व पिस्टल भी है। इन सब को मिलाकर राममूर्ति के पास 77 लाख रुपये व पत्नी के पास 20 लाख की संपत्ति है। भूमि व भवन में राममूर्ति के पास एक करोड़ 34 लाख रुपये व पत्नी के पास तीन करोड़ 50 लाख की संपत्ति है। दोनों करीब सवा करोड़ रुपये के कर्जदार भी हैं। इनकी पत्नी ने करीब साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति खुद बनाई है। राममूर्ति को करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति विरासत में मिली है।विधानसभा क्षेत्र बसपा उम्मीदवार केसरा देवी गौतम स्नातक हैं। गत वित्तीय वर्ष में करीब पांच लाख रुपये की आमदनी इन्हें हुई। आचार संहिता उल्लंघन का एक केस भी अकबरपुर थाने में दर्ज है। इनके पास 90 हजार रुपये और पति राम वचन गौतम के पास 20 हजार रुपये कैश है। इनके बैंक खाते व निवेश में 70 लाख रुपये हैं। पति के पास पांच लाख रुपये हैं। अचल में केसरा देवी के पास तीन लाख रुपये व पति के पास 75 लाख रुपये संपत्ति है। केसरा देवी करीब साढ़े चार लाख रुपये की कर्जदार भी हैं

In