kmassnews/ग़ाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं Aimim के जिला अध्यक्ष बड़े भई मुराद जी ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की ग्राम अबिराहा ज़िला आज़मगढ़ के रहने वाले सुमर की पुत्री सोनम जो मेयो हॉस्पिटल जलालपुर में अड्मिट है और डॉक्टरों ने कहा 2 यूनिट ब्लड की सख्त जरूरत है तो 1 यूनिट ब्लड उनके घर वालों ने दिया और एक यूनिट ब्लड का इंतिजाम नहीं हुआ तो उनके परिवार वाले जलालपुर के रहने वाले छोटे भाई सूफ़ियान अहमद से सम्पर्क किया तो सूफ़ियान ने तुरंत गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बड़े भाई मुराद अली जी से संपर्क किया तो अध्यक्ष जी ने तुरंत ब्लड डोनेट कार्ड देने को कहा उनको एक यूनिट ब्लड दिलाया गया ।
कोरोना जैसी भयंकर महामारी बीमारी से जहाँ लोगों अपने घरों से बाहर नहीं निकलते वहाँ मुराद अली जरूरतमंदो को ब्लड देते है
ग़ाज़ी फाउंडेशन द्वारा अभी तक 3002 यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका है
ग़ाज़ी फाउंडेशन द्वारा अभी तक 3002 यूनिट ब्लड डोनेट किया है,
In
