आजमगढ़/सहारा सर्विसिंग सेंटर कोटिला आजमगढ़ रोड का आज पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के हाथो 11:00 बजे फीता काटकर उद्घाटन किया गया वहां पर उपस्थित लोगों से बातचीत करते समय पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद कहा कि आज अन्य देश कितनी तरक्की कर रहा है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लेकिन जब से हमारे देश में वर्तमान सरकार आई है तब से हमारे देश काफी पीछे की तरफ जा रहा है क्योंकि इसका मेन मुद्दा फूट डालो राज करो यहां तो बस जा तू में बटवारा करना धर्म के नाम पर लड़ा ना और आज CAA का मामला जो पूरे भारत में चल रहा है इसमें किस तरह लोगों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है इसमें सभी लोगों को एक साथ होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी वहां पर उपस्थित मोहम्मद इमदाद मोहम्मद शफी मोहम्मद रियाज मोहम्मद फिरोज मोहम्मद फरीद मनोज कुमार मोहम्मद हसीब और सभी दोस्त उपस्थित हुए