बरदह (आजमगढ़) बरदह थाना क्षेत्र के भीरा अलीपुर ग्राम निवासी आनंद यादव 21 वर्ष पुत्र कमलेश यादव का आज जन्मदिन था अपने दोस्त निलेश यादव 22 वर्ष पुत्र हीरालाल को पार्टी देने के लिए बंऊआ पार
ढाबा पर जा रहे थे करीब साम 5:00 बजे कि समय, क्रितमलपुर
के पास खडी, ट्रक में पीछे से घुस गए बाइक चालक निलेश बुरी तरह से घायल हो गए बाइक पर पीछे सवार आनंद की घटनास्थल पर मौत हो गई दो भाई एक बहन आनंद भाइयों बहनों में बड़ा था उसकी जानकारी फोन द्वारा बरदह थाना अध्यक्ष विनय कुमार दुबे ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह को दी गई तुरंत मौके पर पहुंचे एंबुलेंस द्वारा घायल को बरदह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
वहां के डॉक्टर ने मरहम पट्टी कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए इलाज के दौरान निलेश की भी मौत हो गई निलेश दो बहनों में एक अकेला भाई था उसकी जानकारी परिवार वालों को होते ही पूरे घर में कोहराम मच गया बाइक व ट्रक को पुलिस चौकी पर लाए
पत्रकार गोसाई की बाजार
