फूलपुर /आजमगढ़ जिला के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खंजाहांपुर में एक वृद्ध महिला उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष ट्रेन के पटरी के पास भैंस चरा रही थी ट्रेन की चपेट में आने से गई जान सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जल पति देवी अपने घर से भैंस चराने के लिए लगभग 3:00 गई पटरी के पास खड़े होकर के अपने भैंस को चारा चरा रही थी
उसी वक्त अपने निर्धारित समय से 2:00 बज कर 50 मिनट पर शाहगंज से आजमगढ़ की तरफ जाने वाली गोदान एक्सप्रेस छुट्टी उसी वक्त जल पति देवी अपने भैंस को लेकर के पटरी के करीब में चरा रही थी अचानक ट्रेन के चपेट में आ जाने की वजह से तुरंत अपने प्राण को त्याग दें ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर घरवाले घटनास्थल पर पहुंचकर के पार्थिव शरीर को उठाकर के ले कर के आए घर उसके बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जल पत्ती देवी का अंतिम संस्कार किया गया पूरे खंजाहांपुर ग्राम सभा में मातम का सनसनी फैला हुआ है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट