आजमगढ़ जिले चार थाना अध्यक्षों को एसपी ने रविवार को तत्काल प्रभाव से जिले से कार्यमुक्त कर दिया।
परिक्षेत्र आजमगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक जनपद में अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले मेंहनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, देवगांव कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को जनपद मऊ के लिए एवं गंभीरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह व फूलपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर गजानंद चौबे को बलिया जनपद के लिए बीते माह स्थानांतरित कर दिया था। आईजी के स्थानांतरण के बाद चारों प्रभारी थानाध्यक्ष के पद पर अभी तक कार्यरत थे। एसपी अनुराग आर्य ने रविवार को गैर जिले के लिए स्थानांतरित किए गए चारों थाना प्रभारियों को जिले से कार्यमुक्त कर दिया
In