माननीय हाईकोर्ट के आदेश की उडा़ रहे धज्जियां अधिकारी,केवल कोरम पूरा करने आये अपने मन से जमीन की पैमाइस कर आवेदक को ही लगे हड़काने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोरम को पूरा कर आधिकारी चलते बने ये कहना है ईशापुर के रहने वाले रामधनी का | ईशापुर गांव में राजस्व ग्राम पडि़राव में ग्राम समाज जमीन बनाम रामजीत के बीच जमीनी विवाद लगभग एकवर्ष से चल रहा है | जमीन की पैमाइस पहले तो लेखपाल ने कि और पैमाइस में ही धोखा किया | मामला जब नहीं सुलझा तो रामधनी और समरसिंह माननीय उच्च न्यायालय की शरण लिये | चूंकी जमीन का मामला सुलझाने का सबसे आसान और सही तरीके,स्थिति का उपयोग अधिकारी नहीं कर रहे हैं | ये कहने भर नहीं बल्की तठस्थता पूर्वक कोई भी कह सकता था| कल दिनांक 31/10/2023 को जमीन की पैमाइस पूर्व की भांति फिर से की गयी और पूर्व की भांति ही जस की तस स्थिति बनी रही | आवेदक रामधनी और समरसिंह ने कहा की हमारे घर से मात्र कुछ ही दूर पर आदममऊं ग्रामसभा की शरहद का पत्थर है उसी पत्थर से ही हमने पैमाइस करने के लिये कहा लेकिन राजस्व विभाग की आई टीम हम ही लोगों को उल्टा लटकाने की बात कहके अन्य जगह से नापी कर फर्जी कोरम पूरा कर कर चली गयी
आजमगढ़/फूलपुर: माननीय उच्चतम न्यायालय की धज्जियां उड़ाये अधिकारी , कोरम पूरा कर भागे- आरोप
In