जाम से जूझता फरिहा बाजार

0
58

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील के फरिहा चौक पर पुलिस की निष्क्रियता से आए दिन जाम लगने से आम जनता को हो रही परेशानी। रेलवे गेट के यहां भी प्रतिदिन जाम लगने से लोगों को बहुत परेशानी होती है।
फरिहा चौक पर कई स्कूल और कॉलेज हैं ,जिनकी गाड़ियां मासूम बच्चों को लिवाने और छोड़ने जाती हैं ।
ऐसे में यदि जाम लगता है तो ,मासूम बच्चे कई घंटे गाड़ी में बैठे रहते हैं। जो चिंता का विषय है । वही जाम लगने से छोटे व्यापारियों का भी बुरा हाल होता है . जाम लगने पर यदि पुलिस जागती है तो बेतरतीब बड़ी गाड़ियों को छोड़ ,
गरीब ठेला रिक्शा वालों की पिटाई करके इतिश्री कर लेती है।

व्यवसाई और स्कूल संचालक धनंजय, मदन पाल, मनोज कुमार, गिरीश यादव ,केशव प्रसाद विजय विश्वकर्मा आदि लोगों का कहना है कि चौक पर जाम लगने से व्यवसाय के साथ-साथ गाड़ी में बैठे मासूम बच्चे भी प्रभावित होते है

In