तेज रफ्तार पिकअप पलटी 19 घायल के मास न्यूज़ के पत्रकार घनश्याम कुमार नगरा गढ़वार मार्ग स्थित स्थानीय बाजार में रविवार की सुबह 6:00 बजे तेज रफ्तार पिक अप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 19 लोग घायल हो गए जिसमें 10 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है साहब चौहान निवासी उसडा आईमा जीयनपुर आजमगढ़ के स्वजन समेत 19 लोग पिकअप से गड़वार के पास किसी सोखा के यहां झाड़-फूंक कराने जा रहे थे इंदरपुर मोड़ पर पिकअप पलट गई यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ताखा पुलिस को सूचना दी गई पिकअप में दबे लोगों को निकालकर बछईपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया साहब चौहान दूधनाथ भानमती दीपा बबीता रामराज सुभावती सीता भी चिंता व सुमन को जिला अस्पताल भेज दिया गया अन्य का उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया रामराज हुआ सुमन की स्थिति गंभीर बनी हुई है
तेज रफ्तार पिकअप पलटी 19 लोग घायल
In