आजमगढ़ फरिहा चौकी क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद चोरों ने उड़ाया कई हजार का सामान

0
72

निजामाबाद थाना मे फरिहा चौकी अन्तर्गत खुदादादपुर बाजार में बीती रात चोरों ने दुकान का मेन सटर का ताला तोड़ कर दुकान खंगाला एक दिवाल घड़ी ,दो बाल काटने कि चार्जिंग मशीन तथा गल्ले मे रखा अठ्ठारह सौ रुपये चोर उठा ले गये जानकारी के अनुसार फैजुल्लापुर गांव निवासी सऊद पुत्र मोहम्मद इद्रीश खुदादादपुर बाजार मे मोतीर के मकान मे बाल काटने की दुकान चलाते हैं बीती रात चोरो ने मेन गेट का ताला तोड़ कर समान तथा पैसा उठा ले गये सुबह जब मकान मालिक दरवाजे पर टहलने निकला तो देखा दुकान का ताला टूटा है इसके बाद दुकान दार को फोन के द्वारा सूचना दिया सूचना पर दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा ताला टूटा है और समान गायब उसके बाद दुकानदार फरिहा पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना कि जांचकर वापस लौट आये

In