रघुनाथपुर में दबंग ने दलित महिला का बन रहा प्रधानमंत्री आवास रोका खुले आसमान के नीचे पूरा परिवार रहने को है मजबूर माहिला ने लगायी न्याय की गुहार।

0
209

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील के अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम सभा में एक दलित परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर है जहाँ पति बाहर रहकर मज़दूरी करता है वही महिला अपनी 7 बेटियों के साथ न्याय की गुहार लगा रही हैं महिला को आवास मिला तो टूटे फूटे घर को एक नया रूप देने के लिए महिला ने घर को गिराकर मकान बनाना शुरू किया वही ये कार्य गाँव के ही एक पैक्ष को बुरी लगी और उसने कार्य को रोकवा दिया महिला हैरान परेशान अपने खुले आसमान के नीचे अपनी बेटियों के साथ न्याय की गुहार लगा रही हैं।

के मास न्यूज़ मेहनगर आज़मगढ़

In