विद्यालय का ताला तोड़कर किचन का सामान चोरी

0
858

आजमगढ़/जीयनपुर कोतवाली के विकास खंड अजमतगढ़ अंतर्गत स्थित जूनियर हाई स्कूल कादीपुर रजादेपुर का रविवार की रात में चोरों ने ताला तोड़कर किचन मे रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया।सोमवार को राजकीय अवकाश होने के चलते विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ यादव देर शाम जब विद्यालय पहुंचे तो उन्हें इस चोरी की जानकारी हुई। प्रधानाचार्य ने बताया कि किचन में रखा हुआ तीन पीस भगोना, बाल्टी, थाली, 2 गैस सिलेंडर सहित किचन के कई अन्य सामान भी चोर उठा ले गए। इसकी तहरीर जीयनपुर कोतवाली में दी गई है।
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कोतवाल दिनेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

In