मेले में चाकूबाजी, एक की गई जान

0
50

आजमगढ़ थाना गंभीरपुर के अंतर्गत कटघर गोमाडीह मेले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए वहा चाकू बाजी हुई तो एक पक्ष का 25 वर्षीय विनोद पुत्र रामअचल चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।उनके साथ रहे सरोज पुत्र राम अवतार भी जख्मी हुए हैं
हमला करने वाले अज्ञात बताए गए हैं दोनों ग्राम कटघर के निवासी बताए गए हैं विवाद किस बात को लेकर हुआ स्पष्ट नहीं हो सका है थानाध्यक्ष विजय प्रकाश फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे स्वजन पुलिस की मदद से आजमगढ़ सदर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद कइ थानो की पुलीस पहुंच गई जिससे कोई विवाद न हो

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In