फूलपुर/आजमगढ़:रामलीला में शिरकत किये विधायक तो वहीं साथ में आये शख्श ने पत्रकार से छेडा़ वाकयुद्ध

0
61

 

ईशापुर में हो रहे रामलीला के चौथे दिन विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज विधायक कमलाकान्त राजभर शिरकत किये | मंच पर विधायक का आगमन लगभग 9:30 बजे हुआ | मंच पर समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगे, सबसे पहले रामलीला कमेटी के सदस्यों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया | विधायक कमलाकान्त राजभर ने फीटा काटकर आज के रामलीला का उद्घाटन किया | मंच पर अपने वकतव्य में विधायक ने भगवान राम के चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा रामलीला करने का सही मतलब तब निकलता है जब हम उससे अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारे | रामलीला और राम के चरित्र से हम ये सीखते हैं कि भाई-भाई किस प्रकार रहते हैं, एक पिता,एक मां,एक पत्नी,एक पुत्र किस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है| अगर हम राम चरित्र अथवा रामलीला के कुछ अंश को भी अपने परिवार के बीच उतार पायें तो वास्तव रुप में परिवार में सामन्जस्य अवश्य बनेगा | बताते चलें कि विधायक के साथ में आये एक शख्श ने कवर करते समय पत्रकार से वाकयुद्ध करने लगा हलांकि वाकयुद्ध थम गया,कार्यक्रम में विधायक कुछ समय तक ही रहे और अभिवादन स्वीकार कर पुनः प्रस्थान किये | मंच से संचालक बृजभान यादव ने समाजवादी गीत की कुछ लाइनें प्रस्तुत कीं |

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen + 19 =