आजमगढ़/ मार्टीनगंज -आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज विकासखंड के अन्तर्गत नरईपुर गांव में स्थित राजपति यादव महाविद्यालय में बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किया गया साथ में गांव व क्षेत्र के वृद्धों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री तारकेश्वर उपाध्याय पूर्व राज्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों स्मार्ट फोन देने की शुरुआत की गई। श्री उपाध्याय ने ने कहा बच्चों को स्मार्टफोन देने का सीधा मतलब है कि आने वाली पीढ़ियां नई नई चीजों के प्रति जानकर हों साथ में बच्चियों को भी और जागरूक होने की बात कहा, वहीं बच्चों ने स्मार्ट फोन पाने के बाद कहा इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम लोग अपने पढ़ाई के लिए करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। आए हुवे मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को महाविद्यालय के प्रबंधक महादेव यादव ने मंच पर ही अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख , भानु प्रताप चौहान मंडल अध्यक्ष फूलपुर, अनुपम पांडेय मंडल अध्यक्ष सरायमीर और तमाम विद्यालयों के प्रबंधक मौजूद रहे।