लालगंज आजमगढ
लालगंज स्थानीय बाजार के निवासी राज नरायण जायसवाल एडवोकेट के पुत्र अंकित जायसवाल का चयन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जे एन यू में असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के पद पर हुआ है जिससे पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है नियुक्ति होने के उपरांत पहली घर आने पर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया अंकित जायसवाल की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और दसवी की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से हुईं उसके बाद बारहवी चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल आजमगढ़ से हुई हैं b tech नोएडा और एमटेक की की पढ़ाई मदन मोहन मालवीय इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज और पीएचडी की उपाधि आईआईटी बीएचयू से प्राप्त की हैं।
पत्रकार गोसाई की बाजार
In