विपणन कार्यालय और गोदाम का औचक निरीक्षण:600 बोरी कम गेंहू और 300 बोरी जादा चावल मिला, शासन को भेजी रिपोर्ट

0
255

आजमगढ़/फूलपुर में विपणन कार्यालय और गोदाम का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। पवई स्थित विपणन कार्यालय और गोदाम का औचक निरीक्षण शासन से आई टीम और उपजिलाधिकारी फूलपुर के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गेहूं कम मात्रा और चावल अधिक मात्रा में मिला। वहीं रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की भी जांच की गई। टीम ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शुक्रवार को देर शाम 5 बजे शासन से आई टीम और उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द गुप्ता और डिप्टी आरएमओ एनके मिश्रा के द्वारा पवई विपणन कार्यालय और गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 600 बोरी गेहूं कम मिला है, जबकि वहीं 300 बोरी चावल अधिक मिला है। पवई स्थित विपणन कार्यालय और गोदाम का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। पवई स्थित विपणन कार्यालय और गोदाम का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया।गोदाम में सभी बोरियों की हुई गिनती उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञान चन्द गुप्ता का कहना है कि शासन से आए आईएफसी के अपर आयुक्त अशोक कुमार, डिप्टी आरएमओ एनके मिश्रा के साथ वितरण कार्यालय और गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया है। सभी खाद्यान्न की बोरियों को गिना गया, जिसमें 600 बोरी गेहूं कम मिला है और 300 बोरी चावल अधिक मिला है। जांच के दौरान रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का भी बारीकी से निरीक्षण शासन की टीम के द्वारा किया गया। जांच रिपोर्ट डिप्टी आरएमओ एनके मिश्रा के द्वारा कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जा रहा है। इस अवसर तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा, प्रकाश, सदानन्द, दीपक यादव आदि रहे।

In