थाना दिवस पर तहसीलदार ने सभी के समस्याओं को सुना और बोला हर समस्या का होगा निस्तारण

0
66

फूलपुर/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत कोतवाली में आज दिनांक 26/08/2023 दिन शनिवार को थाना दिवस पर तहसीलदार निपूर सिंह और कोतवाल गजानन्द चौबे ने सभी पीड़ित जनता की समस्या और उनके प्रार्थना पत्र पर सभी की समस्याओं को हल करने का उम्मीद जगाई वहीं पर तहसीलदार निपूर सिंह जी ने जिस प्रकार से जिसकी समस्या थी इस प्रकार राजस्व टीम से बात करके उनकी समस्या को हल करने का सभी से उम्मीद जगाई वहीं पर फूलपुर कोतवाली के कोतवाल साहब गजानन्द चौबे ने बताया कि आज हमारे इस कोतवाली पर समय 12:27 के लगभग 11 जनसुनवाई में एप्लीकेशन आया हुआ है जिस एप्लीकेशन को देखते हुए निस्तारण करने का उम्मीद जगाए वहीं पर जो पीड़ित अपनी समस्या को लेकर आए थे उनसे पूछा गया कि तहसीलदार निपूर सिंह जी और कोतवाल साहब गजानंद चौबे का आपके साथ रवैया कैसी रही इसलिए इस सवालों का जवाब इनसे पूछा गया कि तहसीलदार नूपुर सिंह जी और कोतवाल साहब गजानन्द चौबे का यह पहले थाना दिवस था उसे थाना दिवस पर एकत्रित हुई पीड़ित जनता ने बताया कि हम पीड़ित जनता के साथ कोतवाल साहब और तहसीलदार निपूर सिंह जी क्या बहुत ही अच्छा रवैया रहा जिससे हम लोगों के दिल में या उम्मीद जगा की जो हमारी समस्या है अब वह हल हो जाएगा या हमारी समस्या खत्म हो जाएगी
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*

In