दोपहर के समय लगी आग कई लोगों का सिवान में रखा पशुओं का चारा (भूसा) जलकर राख

0
167

 

मोहम्मदपुर/ आजमगढ़
विकासखंड मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर में दोपहर के समय सिवान में लगी आग दोपहर के समय लगने के कारण किसी भी व्यक्ति का आग की तरफ ध्यान नहीं गया जिससे आग काफी दूर में फैल गई जब आग काफी दूर फैल गए तो ग्रामीणों की निगाहें पड़ी ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े जिससे कुछ ही समय में आग को बुझाने में कामयाब रहे बहुत ज्यादा नुकसान किसी का नहीं हुआ अगल-बगल गेहूं की फसलें थी लेकिन ग्रामीणों की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया कई लोगों का पशुचारा (भूसा)खेत में ही था वह जलकर राख हो गया गेंहू की फसलें बचाने में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही!

In