आजमगढ रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसाल में बीती रात सार्जन यादव के घर में चोरों ने छत के ऊपर चढ़कर सीढी के रास्ते घर में घुसे,गृह स्वामी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर मनमाना तरीके से लूटपाट की,जिसमे दो छोटी पेटी दो सूटकेश,बैग चोर उठा ले गए,गृह स्वामी भोर में 4:00 बजे सो कर उढे तो दरवाजा बाहर से बंद था जिससे अगल-बगल के लोगों को सूचना देकर बताए तो पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला,घर की हालत देख कर सार्जन की हालत अर्ध विक्षिप्त सी हो गई,क्योंकि बहुत ही मेहनत की कमाई का पैसा रखा था जो बिजली बिल जमा करने के लिए था,महिलाओ के शरीर का गहना छोड़कर बाकी कोई भी जेवर नहीं बचा,सार्जन यादव घर पर आटा चक्की चला कर जीवन यापन करते हैं जिसकी गाढी कमाई एकत्रित करके 11 अप्रैल को बिजली बिल जमा करनी थी।पीड़ित सार्जन यादव ने लिखित तहरीर रानी की सराय थाने पर दे दी है,स्पेक्टर रानी की सराय ने बिना मुकदमा पंजीकृत किये पीड़ित को आश्वासन का झुनझुना पकड़ा कर वापस भेज दिये, स्पेक्टर रानी की सराय से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी की सूचना है पर मामला संदिग्ध लग रहा है।
पांच लाख की भीषण चोरी,डेढ़ लाख नगद,तीन लाख का जेवर चोरों ने उड़ाया, परिवार वाले रो रो कर हुए बेहाल
In