ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत,फ्रीजर में रखा गया शव

0
65

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर कोतवाली अम्बारी पुलिस चौकी क्षेत्र के खंजहापुर हॉल्ट के पास देर शाम ट्रेन चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई । लोगो की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान करवाने में जुट गयी ।

फूलपुर कोतवाली पुलिस चौकी अम्बारी क्षेत्र के खंजहापुर मंगरु का पूरा के पास ट्रेन से अज्ञात व्यक्ति के कट जाने से उसकी मौत हो गयी । मौके बाद अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस ने पहुँची और अज्ञात शव को कब्जे में ले लिया ,और अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान कराने में जुट गयी । लेकिन अभी तक उसकी पहचान नही हो पायी है । अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि अज्ञात मृत व्यक्ति का रंग सांवला है , सफेद और ब्लैक धारीदार शर्ट एवं स्लेटी कलर का जीन्स पैंट पहने हुए था । उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है । मृत अज्ञात व्यक्ति की पहचान करायी जा रही है । इसके शव को फ्रीजर में रखवा दिया गया है ।

In