मोहम्मदपुर आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के पास हौसला बुलंदबदमशो ने किया वारदात बताया जा रहा है की ब्लैक कलर पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने लेखपाल को गोली मारकर गंभीररूप से घायल कर दिया गम्भीर हालत में लालगंज स्थित हॉस्पिटल पर ग्रामीण ले गए, जहां हालत काफी गम्भीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है, घटना की सूचना मिलते ही गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और अपराधियों की छानबीन में जुट गई, लालगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी लेखपाल अतुल यादव लहबरिया गांव में कार्य के लिये गये थे, वहीं से लेखपाल अतुल यादव अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने पीछा कर अतुल यादव को रोहुआ गांव के पास रोक लिया और गोली मार दी आये दिन उत्तर प्रदेश मे दिन प्रतिदिन घटनाएं बढती जा रही है