उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के
मेहनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयीपुर के कोटेदार की प्रताड़ना से ग्राम की महिला व पुरुष परेशान होकर उप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार ग्राम पंचायत विजयीपुर के कोटेदार दिनेश कुमार यादव पुत्र रामाधार यादव की दबंगई के कारण राशन कार्ड धारकों 2 से 3 किलो राशन की कटौती की जा रही है ।साथ-साथ प्रत्येक कार्ड धारकों से ₹50 शुल्क देने की बात कहीं जा रही है। जब उसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो कोटेदार दिनेश कुमार यादव ने कहा कि जो ₹50 शुल्क नहीं देगा उसे 2 से 3 किलो कटौती की जाएगी। अन्यथा वह हमारी शिकायत जहां चाहे वहां करें हमें कोई फर्क नहीं पड़ता ।क्योंकि मुझे भी ऊपर तक देना पड़ता है ।इसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर न्याय की गुहार लगाई ।वहीं उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है । यदि कोटेदार जरा भी संयुक्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधि कार्रवाई की जाएगी। मौके पर श्रव

