ठेकमा आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के पसिका गांव में 23 जनवरी शाम 6:30 बजे रास्ते को लेकर एक पक्ष ने दो बच्चियों को घर आते समय बुरी तरह से लाठी डंडा व लोहे की राड से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया परिवार का सदस्य कोई घर पर नहीं था परिवार के सदस्य जब घर पर पहुंचे दोनों बच्चियों को देखें कर घर के बाहर बेहोश हो गई थी रजनी 22, शिल्पा 20 परिवार वालों बच्चियों बरदह थाना पहुंचे थाने पर रजनी 22 पुत्री कैलाश ने गांव के जितेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार पुत्र मख्खु 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनसीआर बरदह थाना में दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई, बरदह थाना अध्यक्ष विनोद कुमार कनौजिया मौके पर पहुंच कर घर पर दबिश दिए दोनों घर से फरार हो गए थे पीड़ित परिवार को आश्वासन दिए दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा उनके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी
रिंकू चौहान