बरदह/आजमगढ़ एक तरफ सरकार किसानों से लेकर आम जनता तक को सरकारी सुख सुविधा देने का दावा कर रही दूसरी तरफ अतिक्रमण कारी सरकार के दावे को खोखला साबित करने पर आमादा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरदह थाना क्षेत्र स्थित सरकारी सिंचाई नलकूप के नाली पर कतिपय(स्थानीय) लोगो द्वारा कब्जा जमा लिया गया है।नलकूप रनिंग के दौरान जिस नाली से ग्रामीणों अथवा किसानों तक पानी पहुंचता है उस नाली को कुछ स्थानीय लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है।इतना ही नहीं नाली वही है लेकिन लोगो के उपयोग के लिए जिस नाली से पानी जाता था अब उसमे शौच इत्यादि बहाया जा रहा है।जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों का एक दल उक्त समस्या की शिकायत जब संबंधित अधिकारियों से किया तो सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी हो गया अगर नहीं माने तो मुकदमा भी लिखा जाएगा लेकिन वर्तमान में समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों की माने तो अधिकारी, नोटिस भेजकर केवल खाना पूर्ति किए है क्योंकि खबर लिखे जाने तक समस्या का समाधान नहीं हुआ था।ग्रामीणों का कहना है कि, गर्मी का समय आ रहा है, पानी की किल्लत होने पर नलकूप सदियों से काम आता है, भीषण गर्मी के दौरान जब पानी का जलस्तर नीचे जाता है तो इसी नलकूप पर स्नान इत्यादि करने वाले बच्चो और बूढ़ों को भीड़ जमा हो जाती है।
नाली पर अतिक्रमण करने की वजह से नाली का स्वच्छ पानी किसानों के खेत तक नहीं पहुंच पाता। बीते कुछ वर्षों से कुछ लोगो द्वारा उक्त नाली को पूर्ण रूप से व्यक्तिगत बना कर बैपरा जा रहा है और गंदा पानी बहाया जा रहा है