दीदारगंज, फूलपुर, आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के रम्मौपुर ग्रामसभा में आर्यमगढ़ सेवा समिति द्वारा समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया , वहीं आर्यमगढ़ सेवा समिति आजमगढ़ के तत्वधान में लगातार सामाजिक कार्यों को कराया जारहा है ऐसे में समूह की महिलाओं को एफएमसीजी के उत्पादों के निर्माण की विधियों के बारे में बताया गया ,जिसमें उन्हें कुछ विशेष उत्पाद जैसे, साबुन, हैंड वाश साबुन, वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर , नील के निर्माण में जरूरी सामग्री और बनाने की विधि के बारे में प्रशिक्षित किया गया इस मौके पर फूलपुर समूह ब्लॉक मैनेजर रॉबिन , आर्यमगढ़ सेवा समिति के तरफ से सचिन और हैप्पी सहकार भारती लक्ष्मण पात्रा पूर्व ग्राम प्रधान प्यारेलाल व ग्राम सभा रम्मौपुर की सैकड़ों महिलाएं, व, संदीप कुमार,आदि लोग भी उपस्थित रहे।
In
