आजमगढ़/फूलपुर:एक तरफ योगी सरकार महिला सुरक्षा के बडे़ बडे़ दावे करती है वहीं दूसरी तरफ़ योगी सरकार का थाना महकमा महिलाओं की धज्जियां उडा़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है|
आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने में ही ऐसा मामला सामने आया है महिला को थाने के लाकप में पूरी रात रखा गया और गन्दी गालियां भी दि गयी इससे अब लगने लगा है की योगी सरकार में महिलायें थानों में भी सुरक्षित नहीं हैं|
पूरा मामला ये है कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने के अन्तर्गत टेउंवा गांव की रहने वाली मीरा राजभर को उसी के पट्टीदार बडे़ ससुर (कल्पू) , कल्पू की पत्नी साथ में कल्पू के नाती ने बहुत मारा जिससे मीरा बेहोश हो गयी पडो़सियों ने किसी तरह आनन फानन में महिला को हास्पीटल ले गये ये पूरी घटना शाम बजे कि है जानकारी के लिये बता दे कल्पू का नाती मीरा को जान से मारने के लिये बडी़ लाठी से सर पे मारा लेकिन वह लाठी कल्पू के पत्नी के सर पे ही लग गयी कल्पू अपनी पत्नी को लेकर थाने चला गया|हास्पिटल से आने के बाद मीरा ने डायल हन्ड्रेड को फोन कर बुलाया डायल हन्ड्रेड के पुलिस कर्मियों ने मीरा को मेडिकल कराने की बात कहकर थाने पर ले जाकर छोड़ दिया जहां पर थानाध्यक्ष ने कल्पू की पत्नी का सर फोड़ने का हवाला देकर मीरा राजभर को लाकप में बन्द कर दिया और गन्दी गालियां भी दीं|
दूसरे दिन मीरा राजभर को जमानत पर छोडा़ गया
आजमगढ़/फूलपुर: महिला को रातभर लाकप में रखकर थानाध्यक्ष ने दी गन्दी गालियां-महिला का आरोप
In
