चकिया तहसील क्षेत्र में जब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पहुंचे तो ईयर फोन लगाकर मोबाइल पर वीडियो देख रही थी महिला सिपाही

0
0

चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला पुलिस चौकी में तैनात महिला कांस्टेबल को ईयर फोन लगाकर मोबाइल पर वीडियो देखती पायी गयीं, जिस पर एसपी अमित कुमार काफी नाराज हो गए। उन्होंने महिला कांस्टेबल कार्यप्रणाली में बदलाव लाने के सख्त हिदायत देने के साथ साथ काम में सुधार न होने पर कार्रवाई के संकेत दिए।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस दौरान सीसीटीएनएस कक्ष, माल खाना, शस्त्रागार, कारागार, बैरक, मेस का निरीक्षण किया। वहीं सीओ सहित सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर विचार-विमर्श किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि विभागीय कार्यों में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिलाओं के सुरक्षा व उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ शेषमणि पाठक, कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला व पुलिस बल उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In