आजमगढ़/ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तोवाँँ ग्राम निवासी वसीम अहमद ने कहां मेरे माता के नाम से 339 नंबर की हमारी जमीन है जिसमें मेरा खुद का पेड़ लगा हुआ है हमारे गांव के मनबढ़ वे दबंग किस्म के व्यक्ति फुरकान पुत्र गुफरान जो हमारी ग्राम सभा के रहने वाले हैं हमारी जमीन में जबरदस्ती पानी बहा रहे हैं हमने अपनी जमीन में गड्ढा हो जाने की वजह से मिट्टी गिरवा रहे थे तभी फुरकान आकर हमें गाली गलौज देने लगा कि तुम कैसे इसमें मिट्टी गिरवा रहे हो और किस से पूछे हो मैंने कहा कि या तो मेरी खुद की जमीन है मैं अपनी जमीन में मट्टी गिरवा रहा हूं लेकिन उन्होंने मेरी एक भी नहीं सुनी मुझे गाली देकर कहा कि भाग जाओ नहीं तो अभी जान से मार दूंगा आज मैं निजामाबाद एसडीएम महोदय से न्याय की गुहार लगाया हूं कि मुझे मेरी जमीन मैं मिट्टी गिरवाने दिया जाए और मुझे जो फुरकान जान से मारने की धमकी दी है उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा तोवाँ निवासी वसीम अहमद ने निजामाबाद एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार
In
