दीदारगंज / आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के दीदारगंज थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों की सोमवार को नीलामी हुई। तहसीलदार मार्टिनगंज हेमंत कुमार बिंद तथा थानाध्यक्ष दीदारगंज कौशल कुमार पाठक की उपस्थिति में शुरू हुए नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों से जमानत राशि के रूप में 2 – 2 हजार शुरू में जमा कराया गया। सबसे अधिक मूल्य की बोली लगाने वाले लोगों को वाहनों का बतौर स्वामी घोषित कर नीलामी प्रक्रिया पूरी कराई गई। 6 मोटरसाइकिल व एक इंडिका कार सहित कुल सात वाहनों की नीलामी की गई, कुल वाहनों की नीलामी 69500 में हुई। इस दौरान हेडमुहर्रिर महेश सिंह, संजय मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
In