विद्युत विभाग द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान,सात बकाएदारों पर मुकदमा दर्ज

0
128

दीदारगंज-आजमगढ़ : दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश बाजार एवं गांव में अवर अभियंता गुंजन यादव के साथ विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाजार एवं गांव में बिजली के 10 हजार से ऊपर बड़े बकायेदारों से वसूली की गई। साथ ही साथ जिन बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई। पुराने 7 बिजली उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन कर नया मीटर लगाया गया। अवर अभियंता ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार चेकिंग कराया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं, उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जा रहा है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि जो बिना कनेक्शन के बिजली का कटिया मारकर उपयोग कर रहे हैं ऐसे लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया। चेकिंग के दौरान 13 बकाएदारों के कनैक्शन काटे गए, तथा 7 बड़े बकाएदारों के खिलाफ बिद्युत अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। चेकिंग अभियान में अवर अभियंता गुंजन यादव, सुनील यादव, संविदा कर्मी एजाज अहमद, मनोज चौरसिया, विकास राजभर थे।

संवाददाता विनोद कुमार

In