गाजीपुर/जखनिया-क्षेत्र के बहरियाबाद थाना अंतर्गत बेलहरा ग्राम सभा में सड़क को लेकर विवाद चल रहा है वही जिसके खेत में जबरदस्ती रोड बनवाने का कार्य कर रहे हैं शिव देवी पति प्रकाश सिंह पुत्र कपिल देव सिंह द्वारा जबरदस्ती आरसीसी बनवाने का कार्य करवा रहे हैं सर्वजीत मौर्य पुत्र स्वर्गीय सामू मौर्य सुरेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जयराम गुप्ता का कहना है कि जो नाला की जगह है वह लगभग 25 से 30 वर्ष पहले मानवता में खड़ंजा लगाया गया है उसके बाद भी वर्तमान प्रधान शिव देवी पति जयप्रकाश सिंह उस पर खड़ंजा जबरदस्ती उसकी चौड़ाई डेढ़ फुट बढ़ाकर आरसीसी का काम करवा रहे हैं जिसमें आपत्ती जताते हुए सर्वजीत मौर्य व सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रधान अपनी मनमानी कर रहे हैं और इसमें हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है कहीं ना कहीं देखा जाए तो प्रशासन की भी लापरवाही है आखिरकार पीड़ित परिवार को न्याय क्यों नहीं मिल रही है प्रधान पति से हमारी बात हुई तो उन्होंने बयान देने से साफ साफ मना कर दिया।
के मास न्यूज़-ब्लाक सादात,संवाददाता-अरुण कुमार यादव