अखंड नगर/अखण्डनगर थाना क्षेत्र के नरवारी गांव में दबंगो ने जमीनी रंजिश में एक व्यक्ति की पिटाई कर दिया। जानकारी के अनुसार राम नरायन निषाद क्षेत्र के बड़गांव स्थित रामा चार्य त्रिपाठी सर्वोदय इंटर कालेज की गाड़ी चलाता है । प्रातः स्कूल की गाड़ी लेने राम नरायन जा रहे थे कि रास्ते मे ही विपक्षी दबंगो ने उन्हें जान से मारने की नियत से उनपर कट्टे से फायर कर दिया।परन्तु संयोग बस कट्टा मिस हो गया । कट्टा मिस होने पर उन्हें दबंगो ने लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा जिससे वह मरणासन्न हो गए ।हल्ला गुहार पर लोग इकट्ठा हुए और घायल को अखंड नगर थाने पहुंचाए , जहाँ पुलिस ने उन्हें डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनर पर भर्ती करवाई है । समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नही हुई थी । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दबंगो का प्रभाव थानाध्यक्ष पर भारी है। वे तहरीर बदल कर ही एफ आई आर दर्ज करने की बात कर रहे है ।
संतोष कुमार –के मास न्यूज़ सुल्तानपुर