आजमगढ़/ विकासखंड फूलपुर के बैंसाडिह गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान की बड़ी लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला का टूटा हाथ। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान रविंद्र यादव से कई बार हम लोगों ने नाली और खड़ंजा बनवाने के लिए कहा तो वहीं प्रधान ने ग्रामीणों पर सीधा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे तुम लोग वोट नहीं दिए हो तो मैं विकास कार्य क्यों करूं जो वोट दिया है उसी के यहां विकास कार्य होंगे।
खड़ंजा और नाली का निर्माण ना होने से ग्रामीणों ने परेशानियों का सामना करते हुए अपने-अपने हैंडपंप के सामने 2 से 3 फीट का गड्ढा बनाकर पानी एकत्रित करते हैं। पानी अधिक हो जाने से रास्ते पर फैल जाता है। और कीचड़ हो जाता है। जिसके कारण फिसलकर गिरने से बुज़ुर्ग महिला का दाया हाथ टूट गया ।
बैंसाडिह में प्रधान रविन्द्र यादव के द्वारा अभी तक कोई निर्माण नहीं किया गया है। निर्माण को लेकर प्रधान रविन्द्र यादव से ग्रामीणों में अभी भी एक उम्मीद है। इस मौके पर,
मुनाकी देवी,मोहान लाल,चनरा देवी, संगीता,मीना,सोनम,लालावती,रीता देवी,जय मूर्ति देवी, इंद्रावती,गीता, कुसुम, जामूनी देवी, जगन्नाथ, पंचायत मित्र रामाकांत, BDC,राम आसीष
विकास कार्यों में ग्राम प्रधान की लापरवाही से टूटा बुजुर्ग महिला का हाथ,ग्रामीणों का आरोप
In