Foolpur/शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली पहुँचे अपने पैतृक घर

0
0

Foolpur/शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इरफान रहम अली,
मरहूम सैयद फाइक़ अहमद आज़मी के पैतृक घर अज़ानसईद, फूलपुर, आज़मगढ़ में शिरकत किये ।
मरहूम सैय्यद फाईक साहब शाह अल्वी एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष थे और बहुत ही क़ाबिल शख्शियत थी इनकी,
ये पिछड़े और ग़रीबों के लिए सारी ज़िन्दगी परेशान रहे इनकी पिछड़े और अपने समाज के ऊपर और इनकी सच्चाई के बारे अपनी किताबों में ज़िक्र किया है दो किताबे आने वाली हैं इनकी । आज़मगढ़ की नामी गिरामी शख्शियत अबु आसिम आज़मी साहब पूर्व सांसद रामाकांत यादव जी इनके बचपन के साथी रहे और घरेलू सम्बन्ध थे इनके।

मरहूम सैय्यद फाइक़ अहमद आज़मी साहब के लिए दुआए की गई ।
इस मौके पर
राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इरफान रहम अली शाह जी और उनके साथ लखनऊ की टीम के दो सदस्य,
आज़मगढ़ से आये जिला महासचिव शाह शाहबाज़ आज़मी , अम्बारी से आए जिला अध्यक्ष शाह महफ़ूज़ आज़मी , अतरौलिया से आये प्रदेश सचिव शाह सुल्तान साहब और मरहूम फाईक साहब के दोनों भाई मौजूद रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें