ड्रिप एव स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के लिए मिलेगा अनुदान

0
213

ड्रिप एव स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के लिए मिलेगा अनुदान

जौनपुर

जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक पर ड्राप मोर क्राप (माइकोइरीगेशन) अन्तर्गत कृषि, औद्यानिक गन्ना फसलों में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर सिचाई की स्थापना के लिए लघु एवं सीमान्त कृषक को 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत इसी तरह पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु कमशः 75 प्रतिशत एवं 65 प्रतिशत सहायता अनुमन्य है। अनुदान प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या एवं आई०एफ०एस०सी० कोड अंकित हो तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ किसी भी जनसेवा केन्द्र पर उद्यान विभाग की बेवसाइट dbt.horticulture.gov.in पर पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर अनुमन्य होगे, अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर के मोबाइल नम्बर 8004228383 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ब्यूरो चीफ,जौनपुर

In