गाजीपुर/गाजीपुर :- गाजीपुर के स्टार प्लस मैरिज हाल में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी का आयोजन रखा गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि जब बहन कुमारी सुश्री मायावती की सरकार थी तो सभी वर्ग का हित के बारे में सोचती थी लेकिन वर्तमान में बीजेपी सरकार सभी वर्ग का अहित कर रही है खासतौर से इस सरकार में ब्राह्मणों का बहुत शोषण किया गया है जिसमें विकरू कांड का भी जिक्र करते हुए खुशी दुबे को जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है उसकी बातों को भी अपने वक्तव्य में कहा और सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में भी निम्न वर्ग और ब्राह्मण समाज के हर वर्ग के लोगों को बहुत सताया गया है वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सरकार ने कहा था कि हम युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे लेकिन सभी डिग्री धारी युवक आज सड़कों पर घूम रहे हैं वहीं सरकार कह रही है पकौड़े तलो बसपा के लोग गरीब पार्टी के हैं एक ठेला चलाने वाला का भी सम्मान करते हैं वही श्री मिश्र ने बढ़ रही महंगाई पर भी अपनी बातों को रखा की महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है खासतौर से डीजल ,पेट्रोल में हुई वृद्धि से लोगो में आक्रोश हैं और कहा कि इस सरकार में किसान युवा और सभी लोग कहीं न कहीं दुखी और परेशान हैं इस कार्यक्रम के दौरान बसपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती बसपा सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी पूर्व मंत्री विजय मिश्र मनीष चंद्र नकुल दुबे राजकुमार पांडे महेंद्र महंत चंद्रपाल भारद्वाज डॉ विजय प्रताप अमरजीत गौतम रामचंद्र गौतम अजय द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी