चन्दौली /जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी श्रीअजितेंन्द्र नारायण के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान दुर्घटना बीमा योजना, किसान फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जन धन योजना सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित खाते हर हाल में खोलना सुनिश्चित करें। (vo) स्वयं सहायता समूह के ग्राम संगठनों की लंबित फाइलों को शत-प्रतिशत निस्तारित करे। सरकार द्वारा किसानों को पशुपालन के लिये बैंक के माध्यम से पशुपालन क्रेडिट कार्ड बनाकर ऋण का वितरण किया जाता है जिससे पशुपालन रोजगार में बढ़ावा ला सके। पशुपालक क्रेडिट कार्ड से संबंधित पत्रावलीयों के निस्तारण में तेजी लाया जाए। लंबित पत्रावलियों को अगली बैठक के पूर्व शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओ से लोगों के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव होता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बिजनेस लोन आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। अटल पेंशन योजना की प्रगति खराब रहने पर ब्रांच प्रबंधको को रुचि लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरी पारदर्शितात व ईमानदारी के साथ आम जनमानस में पहुचाने का कार्य करें। योजनाओं को लोगों तक पहुचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी। सभी बैंकों की प्रगति असंतोषजनक रही। लक्ष्य के सापेक्ष किसान क्रेडिट कार्ड तेजी से बनाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि अगली बैठक से पूर्व अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों को त्रुटियां शुद्ध कराते हुए योजना का लाभ कृषकों को दिलाया जाए।
बैठक के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साजू थॉमस, चन्दौली।